बाबा विश्वनाथ धाम में भक्तों को मिला मां अन्नपूर्णा का खजाना, दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में धनतेरस के मौके पर मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। दो वर्ष पहले कनाडा से लाई गई मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए भक्त अलसुबह से ही लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में यह दूसरा मौका है, जब मां अन्नपूर्णा का दर्शन हो रहा है और भक्तों में खजाना वितरण किया जा रहा है।
बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि धनतेरस पर मां अन्नपूर्णा का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे है। भक्तों के सुविधा और सुरक्षा का मंदिर व पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है। भक्तों को सुगम दर्शन हो इसका ख्याल रखा गया है।
वहीं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर परिसर में होने वाले आयोजन की भक्तों को जैसे - जैसे जानकारी हो रही है और प्रचार- प्रसार हो रहा है, वैसे -वैसे भक्तों की संख्या में धनतेरस के मौके पर इजाफा हो रहा है।
देखिए तस्वीर.....
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।