बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर की नए साल की शुरुआत, श्रद्धालुओं की लगी कतार, काशी के अन्य मंदिरों में भी उमड़ी भक्तों की भीड़
वाराणसी। नव वर्ष 2026 के पहले दिन गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की। भोर से ही बाबा के दर्शन को भक्तों की कतार लगी रही। काशी के अन्य मंदिरों में भी सामान्य दिनों की तुलना में भक्तों की अधिक भीड़ रही। पूरा इलाका हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान रहा।

काशी पहुंचे हैं देश भर से सैलानी
नए साल का जश्न मनाने के लिए काशी में देश भर से लाखों की संख्या में पर्य़टक पहुंचे हैं। काशी में गंगा में नौकायन और दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध की गंगा आरती में शामिल होने के बाद साल के पहले दिन काशीवासियों के साथ ही सैलानियों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन और जलाभिषेक किया। भोर में मंगला आरती के बाद दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हुआ। हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ शुरू हुआ दर्शन-पूजन का क्रम देर रात तक चलता रहेगा।

महाकुंभ जैसे इंतजाम, प्रोटोकाल स्थगित
भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से महाकुंभ जैसे इंतजाम किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष तरह की बैरिकेडिंग की गई है। वहीं सभी तरह के प्रोटोकाल दर्शन और स्पर्श दर्शन स्थगित की सुविधा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

बाबा का दर्शन कर निहाल हुए भक्त
देश-विदेश से पहुंचे भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर प्रसन्न और भावविह्वल नजर आए। पूर्व पार्षद मनोज कुमार सिंह ने कहा कि साल के पहले दिन बाबा का दर्शन मिलना सौभाग्य की बात है। बाबा से यही कामना किया कि समस्त विश्व और काशीवासियों का कल्याण हो। इसी तरह सभी लोगों को उपलब्धियां मिलती रहें और शांतिपूर्ण तरीके से सबकुछ चलता रहे।

7-8 लाख भक्तों के दर्शन करने का अनुमान
मंगला आरती के बाद भोर से शुरू हुआ बाबा विश्वनाथ के दर्शन का क्रम देर रात तक चलेगा। रात तक लगभग 7-8 लाख शिवभक्तों के पहुंचने की संभावना है। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं। मंदिर प्रशासन की मानें तो नए साल से पहले ही भक्तों की भीड़ बढ़ गई थी। 25 दिसंबर के बाद से ही रोजाना 4 से 5 लाख भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंच रहे थे।

काशी के अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भीड़
नव वर्ष के पहले दिन काशी के अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ रही। काशी कोतवाल कालभैरव के दर्शन को भक्त उमड़े। वहीं लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में भी भक्तों की कतार लगी रही। लोगों ने दर्शन-पूजन कर नए साल की मंगलकामना की।

