स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन को उमड़ने लगी भीड़, 24 घंटे पहले से ही कतारबद्ध हुए भक्त
वाराणसी। धनतेरस के अवसर पर स्वर्णमयी अन्नपूर्णा माँ के भक्तों को विशेष दर्शन होंगे। भक्तों ने एक दिन पहले से ही मंदिर के बाहर कतार में लगना शुरू कर दिया है, जिससे मंदिर परिसर समेत पूरे क्षेत्र में आस्था का माहौल बना हुआ है।

देश के विभिन्न हिस्सों से भक्त श्रद्धा के साथ काशी पहुँचे हैं और सभी का एक ही लक्ष्य है—अन्नपूर्णा माँ के स्वर्णमई रूप के दर्शन करना। सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस लगातार मंदिर के आसपास सक्रिय है, हर गतिविधि पर नज़र रख रही है।

मंदिर प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है। CCTV कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है और सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर कैमरे स्थापित किए गए हैं, ताकि भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसी क्रम में अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा ने स्वर्णमई अन्नपूर्णा दर्शन क़े मद्देनजर महंत शंकर पूरी से मुलाकात किया। इस पवित्र अवसर पर भक्तों की भक्ति और श्रद्धा ने काशी को एक विशेष उत्सव का रूप दे दिया है।





