भगवान को गर्मी से राहत देने के लिए भक्तों ने किया जलाभिषेक, 108 मटकों के गंगा जल से भगवान जगन्नाथ का स्नान

Jagannath temple
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भीषण गर्मी से अब भगवान को भी राहत दी जा रही है। अस्सी घाट के समीप स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को जेठ मास की भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए शनिवार को गंगाजल से स्नान कराया जाएगा। जहाँ भक्तों के प्रेम में जलाभिषेक के बाद भगवान बीमार हो जाएंगे। 

Jagannath temple

भगवान जगन्नाथ के मंदिर से जुड़ी यह परम्परा काशी के लक्खा मेले में शुमार है। जिसे हम रथयात्रा मेला कहते हैं। इस परम्परा को लेकर प्रधान पुजारी पंडित राधे श्याम पाण्डेय एवं उनके बेटे पुजारी आशीष कुमार पाण्डेय का कहना है कि भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र को मंदिर के गर्भगृह की छत पर उत्तर पूर्व स्थित स्नान वेदी पर विराजमान किया गया और सूर्योदय के साथ तीनों विग्रहों का विधिवत पूजन-अर्चन किया। आरती के बाद पंच पल्लव मिश्रित गंगा जल के 108 मटकों से स्नान हुआ। उसके बाद भक्त प्रभु को रात तक स्नान  कराते रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story