काशी में व्यवस्थाओं से बम -बम हुए श्रद्धालु, गंगा तट पर लगे चेंजिंग रूम की सराहना 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में मां गंगा में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत और सुविधाओं को देने के लिए लगातार नगर निगम और स्मार्ट सिटी की टीम कर रही है। इसी क्रम में बनारस के गंगा तट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु स्मार्ट सिटी के द्वारा फ्लोटिंग की व्यवस्था की गई है। तो वही स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था से काफी सहूलियत मिल रही है। गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालु इन दिनों व्यवस्थाओं को देख सरकार की काफी सराहना कर रहे है। 

Vns
श्रद्धालुओं की माने तो पहले जब वह काशी में आते थे, तो काफी दुर्व्यवस्थाएं थी लेकिन अब काफी बदलाव हो गया है। सबसे ज्यादा पहले गंगा स्नान के पश्चात महिला श्रद्धालुओं को होती थी। क्योंकि पहले चेंजिंग रूम नही होने से महिलाओं को कपड़े बदलने में दिक्कत होती थी और उन्हें खुले में कपड़े चेंज करना पड़ता था। अब सरकार के द्वारा चेंजिंग रूम की व्यवस्था होने से काफी सहूलियत मिल रही है, यही नही चेंजिंग रूम केवल महिला ही नही बल्कि पुरुषो के लिए भी अलग से लगाए गए है। 

Share this story