काशी पहुंचने लगे भक्त, पांच दिन स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन
वाराणसी। स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के पांच दिवसिय दर्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है। भक्त माता के दर्शन-पूजन करेंगे। वहीं खजाना भी प्राप्त करेंगे। माता के दर्शन से वर्ष पर्यंत सुख-समृद्धि बनी रहती है। मां के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों के काशी पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है।
भारत का एक मात्र मन्दिर, जहां प्रसाद रूप में मिलता है खजाना
माता अन्नपूर्णा के सामने स्वयं भोलेनाथ ने अपनी झोली फैलाई थी। मां ने काशी में किसी के भूखा न रहने का वरदान दिया था। अन्नपूर्णा मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में लावा और खजाना का वितरण किया जाता है। खजाना पाकर भक्त धन्य हो जाते हैं। पांच दिवसीय दर्शन को लेकर मन्दिर प्रबन्धन सेवा को तैयार है। भक्त परिसर में बनी अस्थायी सीढ़ी से होते प्रथम तल पर विराजमान माता का दर्शन कर राम मंदिर से बाहर जाएंगे।
तैनात रहेंगे चिकित्सक, सेवादार करेंगे मदद
भक्तों की सुविधा के मंदिर में चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। यदि भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत हुई तो तत्काल उनकी मदद की जाएगी। मन्दिर के सेवादार दिव्यांग व बुजुर्गों को सीधे माता दरबार ले जाएंगे।
कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
मां अन्नपूर्णा के दर्शन को भक्तों का रेला उमड़ता है। ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारी मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देख चुके हैं। पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। वहीं मंदिर में बने कंट्रोल रूम के जरिये भी निगरानी की जाएगी। ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति न पैदा होने पाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।