श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को लगा बिजली का झटका, कबीरचौरा अस्पताल में कराया गया भर्ती, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जाना हाल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार की रात दर्शन के लिए लाइन में लगे आधा दर्जन श्रद्धालुओं को बिजली का झटका लगा। इसमें दो किशोरियों को बिजली का करेंट लगने के बाद घबराहट व दिक्कत महसूस होने पर कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर किशोरियों का हाल जाना। उनकी हालत खतरे से बाहर है। मंदिर प्रशासन इस तरह की घटनाएं दोबारा न होने पाएं, इसके लिए जरूरी कदम उठा रहा है। 

vns

मंदिर प्रशासन ने बताया कि गर्मी के आगमन के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं एवं कार्मिकों को राहत देने के लिए कूलर लगाए जा रहे हैं। इन्हें बिजली सप्लाई करने के लिए मोटी केबल लगाया गया था। शनिवार की रात परिसर के एक कूलर की केबल पर किसी श्रद्धालु के खिसकाने के कारण स्टील की बेंच का पाया पड़ गया। इससे केबल का रबर कट गया था। इससे बेंच और उससे सटी रेलिंग में बिजली करेंट प्रवाहित होने लगा। इसके संपर्क में आने से पांच-छह श्रद्धालुओं ने कंपन एवं हल्के झटके लगे। श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में मौजूद कर्मियों से इसकी शिकायत की। इसके बाद मंदिर प्रशासन हरकत में आया और तत्काल केबल को हटाकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया। 

vns

करेंट की चपेट में आने वाले श्रद्धालुओं में गुजरात निवासी दो किशोरियों राजल भूपति और साधु संजना को बिजली के झटके लगने के कारण नर्वस शॉक से अधिक घबराहट हो गई। ऐसे में दोनों बालिकाओं को तत्काल कबीरचौरा मंडलीय हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। दोनों बालिकाओं की स्थिति पूर्णतः स्वस्थ है। उनके परिजन उनके साथ हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सीईओ विश्व भूषण ने अनावश्यक अफवाहों पर विराम लगाने के लिए पूरा समय हॉस्पिटल में अंडर ऑब्जर्वेशन किशोरियों के साथ बिताया। मंदिर प्रशासन का दावा है कि विभिन्न एजेंसीज यथा एनडीआरएफ, अग्नि सुरक्षा एवं विद्युत सुरक्षा आदि से समन्वय करते हुए कार्ययोजना तैयार कर मॉक ड्रिल कराने का कार्य प्रगति पर है। इस संबंध में एनडीआरएफ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई है जिनके माध्यम से सुरक्षा ड्रिल अप्रैल माह में करनी प्रस्तावित हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story