काशी में सजा मां वैष्णों का दरबार, जगदंबा की चांदी वाली प्रतिमा के दर्शन को पहुंच रहे भक्त
वाराणसी। नवरात्र में काशी में माता वैष्णों का दरबार सज गया है। टाउनहाल मैदागिन में एसबी दुर्गोत्सव समिति सूर्या बुलानाला ओर से भव्य पंडाल में माता वैष्णों का दरबार सजाया गया है। जम्मू से पिंडी मगंवाकर स्थापित कराया गया है। वहीं माता की चांदी की प्रतिमा की पूजा की जा रही है। माता रानी के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति टाउन हॉल में नवरात्रि के प्रथम दिन से ही मां जगदंबा की चांदी वाली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा व पूजन किया जा रहा है। पंडाल में प्रतिदिन चंडी पाठ वैदिक ब्राह्मण द्वारा किया जा रहा है। समिति के कोषाध्यक्ष लखन शर्मा पापे ने बताया कि हर बार की तरह इस बार नवरात्र के पहले दिन से ही मां की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है।
बताया कि पिछले 25 वर्षों से माता वैष्णों का दरबार सजाया गया है। इस बार माता रानी की पिंडी जम्मू से मंगवाई गई है। पंडाल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सप्तमी को माता रानी का जागरण होगा। अष्टमी को माता को मेवा का विशेष भोग और प्रसाद वितरण किया जाएगा। नवमी को माता रानी को हलुआ का भोग लगेगा और भंडारा होगा। उन्होंने बताया कि एक दिन बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।