सिगरा वार्ड में विकास कार्यों को गति, महापौर ने 54.39 लाख की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के सिगरा वार्ड संख्या 53 में मंगलवार को विकास कार्यों को नई गति मिली। महापौर अशोक तिवारी ने छोटी गैवी क्षेत्र में सड़क एवं नाली निर्माण तथा संपूर्णानंद कॉलोनी में नए नलकूप रिबोर के कार्य का शिलान्यास किया गया। इन सभी विकास कार्यों पर कुल 54 लाख 39 हजार रुपये की लागत आएगी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

महापौर ने सबसे पहले वार्ड संख्या 53 के छोटी गैवी क्षेत्र में प्रस्तावित सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क भारतीय शिशु मंदिर रोड से होते हुए तेल्वाला धर्मशाला के पास से रथयात्रा रोड तक बनाई जाएगी। इस कार्य पर 8 लाख 41 हजार रुपये की लागत आएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क और नाली के निर्माण से लंबे समय से चली आ रही जलजमाव और आवागमन की समस्या से निजात मिलेगी।

123

इसके बाद महापौर ने सिगरा स्थित संपूर्णानंद कॉलोनी में एक बड़े नलकूप के रिबोर कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर 45 लाख 98 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इस नलकूप के शुरू होने से कॉलोनीवासियों को पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। गर्मी के मौसम में पानी की कमी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए यह योजना बेहद लाभकारी साबित होगी।

कार्यक्रम के दौरान महापौर ने संपूर्णानंद कॉलोनी के पार्क में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कराए जा रहे सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पार्क में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया और कॉलोनीवासियों से अपील की कि पार्क के सुंदरीकरण और स्वच्छता को बनाए रखने में सभी लोग अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों की देखभाल में नागरिकों की भागीदारी से ही शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सकता है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सिंधु सोनकर, पुन्नू बिंद, मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Share this story