अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, प्लॉटिंग पर चलवाया बुलडोजर, निर्माण सील

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण (VDA) ने अवैध प्लॉटिंग और बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माणों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार वाराणसी के तीन जोनों में प्रवर्तन टीम ने अवैध गतिविधियों को रोका और कई स्थानों पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। 

vns

वार्ड-मुगलसराय, थाना-अलीनगर के अंतर्गत मौजा बिलारिह डीह, रंगोली (गगहरा), जिला चंदौली में अज्ञात प्लॉटिंगकर्ता की ओर से 20 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम और पुलिस बल ने अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई में अवर अभियंता अशोक कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे।

सारनाथ वार्ड में तीन निर्माण स्थलों पर बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण कार्यों को सील किया गया। नीरज पांडेय की ओर से फरीदपुर में 120 वर्गमीटर पर भू-तल और प्रथम तल पर अवैध निर्माण, विजय द्वारा बरीयासनपुर संदाहा में 100 वर्गमीटर क्षेत्र में जी+1 तल का निर्माण, रमेश यादव द्वारा महनपुरा चौराहा रिंगरोड के पास 110 वर्गमीटर क्षेत्र में बी+जी+1 तल का अवैध निर्माण किया गया था। विकास प्राधिकरण ने इसे ध्वस्त करा दिया। 

vns

जोन-1 में अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने शिवपुर बाईपास रोड और आसपास के 11 स्थलों का निरीक्षण किया। इसमें छह प्रकरणों में बिना स्वीकृत मानचित्र अथवा मानचित्र से विचलन कर निर्माणाधीन भवनों को सील किया गया। इन निर्माणों का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल स्वीकृत लेआउट प्लॉट ही खरीदें और मानचित्र स्वीकृत कराए बिना निर्माण कार्य न करें। अन्यथा, सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this story