विकास प्राधिकरण जोन-1 और जोन 4 ने जमा कराई सबसे अधिक धनराशि, जोनल अधिकारी को मिला प्रशस्ति पत्र

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण सचिव वेद प्रकाश मिश्रा की ओर से विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान जोन-1 और जोन- 4 की ओर से सबसे अधिक धनराशि जमा कराने जोनल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही इसी तरह काम करने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर सचिव ने दोनों जोनों के जोनल अधिकारियों की कार्यकुशलता और प्रतिबद्धता की सराहना की। उनके प्रदर्शन को अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनकी मेहनत, पारदर्शिता और बेहतर प्रशासनिक समन्वय का परिणाम है।

जोन 1 में 15 मानचित्र को स्वीकृत कराते हुए 42,45,892 रुपये धनराशि जमा कराई गई। जोन 2 में दो मानचित्र को स्वीकृत कराते हुए 40,70,280 रुपये धनराशि जमा कराई गई। इसी तरह जोन 3 में 6 मानचित्र स्वीकृत कराते हुए 65,51,106 रुपये धनराशि, जोन 4 में 5 मानचित्र को स्वीकृत कराते हुए 2,20,59,730 रुपये धनराशि जमा कराई गई। 

जोन 5 में 4 मानचित्र को स्वीकृत करते हुए 25,02,939 रुपये धनराशि जमा कराई गई। इस दौरान अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, सभी जोनल अधिकारी एवं अवर अभियंता उपस्थित रहे।

Share this story