शमन शुल्क जमा न करने वालों पर विकास प्राधिकरण लेगा एक्शन, अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देश पर जोन-1 की समीक्षा बैठक बुधवार को कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने की। इसमें अवैध निर्माण पर कार्रवाई, शमन शुल्क जमा कराने समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। अपर सचिव ने शमन शुल्क जमा न करने वालों पर एक्शन के निर्देश दिए। वहीं अवैध निर्माण के खिलाफ भी कार्रवाई जारी रहेगी। 

अपर सचिव ने शमन मानचित्रों की लंबित प्रकरणों की समीक्षा के निर्देश दिए। जोन-1 अंतर्गत वार्ड शिवपुर, सिकरौल एवं विन्यास क्षेत्रों में 23 जून से 30 जून तक शमन शुल्क के रूप में ₹13,37,227 की वसूली की गई है। इसी वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक अप्रैल से कुल ₹1,81,21,857 शमन शुल्क जमा कराया जा चुका है।

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि स्वीकृत शमन पत्रावली के बावजूद जिन निर्माणकर्ताओं ने अब तक शमन शुल्क जमा नहीं किया है, उनके विरुद्ध प्रवर्तन और विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सील किए गए प्रकरणों की जांच कर बेसमेंट को खाली कराकर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए।

जन शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष बल देते हुए डॉ. शर्मा ने निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण अधिकतम एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त, शहर में हो रहे अनियोजित विकास एवं अवैध प्लाटिंग की पहचान कर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया कि यदि कार्यों में लापरवाही या शिथिलता बरती गई तो उनके विरुद्ध प्रतिकूल कार्यवाही की जाएगी।

Share this story