अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई, किया सील, पुलिस करेगी निगरानी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को जोन-4 के नगवां वार्ड में अवैध निर्माण को सील कर दिया। साथ ही पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया। 

वार्ड-नगवां अंतर्गत रितेश पटेल द्वारा मौजा –छित्तुपुर,पंचायत भवन मार्ग,  थाना-लंका में एचएफएल क्षेत्रान्तर्गत लगभग 300 वर्गफिट के भूखण्ड क्षेत्रफल में जी+3 तल पर निर्माण किए जा रहे अवैध निर्माण को यूपी नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा के अन्तर्गत पूर्व में नोटिस की कार्रवाई की गई थी, लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा स्थल पर चोरी-छिपे तथा रुक-रुक कर रात्रि में निर्माण कार्य किया जा रहा था। 

इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार को स्थल को सील कर सम्बन्धित थाने अभिरक्षा में सौंप दिया गया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श निराला तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।

Share this story