शिवपुर में अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, भवन सील, मचा हड़कंप

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को जोन-1 के वार्ड शिवपुर में एक अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर की गई।
प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि विवेक पांडेय द्वारा मौजा भेलखा, जयपुरिया के उत्तर, थाना बड़ागांव क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए 40 x 60 वर्गफीट के भूखंड पर ग्राउंड प्लस वन (G+1) तल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण का कार्य लगभग फिनिशिंग की स्थिति में था। इस पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27, 28(1), और 28(2) के अंतर्गत नोटिस जारी करते हुए भवन को सील कर दिया गया। साथ ही भवन को स्थानीय थाना की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता रोहित कुमार और प्रवर्तन टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे केवल ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें और बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण न करें। अन्यथा, ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।