विकास प्राधिकरण ने दो बीघा प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर, मची खलबली

वाराणसी। वीडीए की जोन-4 प्रवर्तन टीम ने नगवां वार्ड अंतर्गत मौजा कुरुहुआ (हैप्पी मॉडल स्कूल के पास) स्थित अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। यह प्लाटिंग लगभग 2 बीघा क्षेत्रफल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृति के विकसित की जा रही थी। कार्रवाई से खलबली मची रही।
प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-27 के तहत पहले ही संबंधित को नोटिस जारी किया था। तय समय सीमा के बावजूद कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके बाद प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल की सहायता से प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी संजीव कुमार सिंह, अवर अभियंता आदर्श निराला, प्रवर्तन दल के सुपरवाइजरगण और स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। प्राधिकरण ने लोगों से नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराकर ही निर्माण कराने की अपील की। वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।