Dev diwali 2023 : गंगा में प्रवेश को बनेंगे तीन द्वार, नमो घाट से वीआईपी व राजघाट से जाएंगे अधिकारी
वाराणसी। देव दीपावली पर लाखों की भीड़ काशी में उमड़ेगी। इसमें आम से खास लोग शामिल होंगे। ऐसे में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग इसको सकुशल संपन्न कराने में जुट गया है। देव दीपावली पर गंगा में प्रवेश के लिए तीन द्वार बनेंगे। नमो घाट से वीआईपी व राजघार से अधिकारी जाएंगे। सामने घाट पर जजेज गेस्ट हाउस, नमो घाट व राजघाट से वीआईपी को प्रवेश मिलेगा। 27 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार नमो घाट से जनप्रतिनिधि व मेहमान प्रवेश करेंगे। राजघाट से प्रशासनिक अधिकारी और जजेज गेस्ट हाउस से न्यायाधीश व अन्य अधिकारी जाएंगे। मेहमानों को नाव पर चढ़ने-उतरने में कोई दिक्कत न होने पाए, इसका खास ध्यान रखा जाएगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए गंगा में जेटी लगाई जाएंगी, इसकी मदद से आसानी से उतर-चढ़ सकेंगे। देव दीपावली पर काशी सांसद संस्कृति महोस्तव के विजेता प्रतिभागी राजघाट पर प्रस्तुति देंगे। राजघाट पर इसके लिए मंच बनाया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, इसमें 400 विजेता कलाकारों के अलावा अन्य स्थानीय कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। 23 से 26 नवंबर तक स्थानीय कलाकार और 27 को मुंबई के कलाकार प्रस्तुति देंगे।
होटल, गेस्टहाउस फुल
देव दीपावली को लेकर लोगों में गजब का क्रेज है। ऐसे में इस बार भी लाखों देसी-विदेशी पर्यटक वाराणसी आएंगे। होटलों व लाज की बुकिंग कराई गई है। फिलहाल होटलों में कमरे और लाज बुक हो चुके हैं। मुंहमांगी कीमत देने के बावजूद गंगा किनारे स्थित होटल और लाज में ठहरने के लिए कमरे नहीं मिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।