Dev Diwali 2023: गंगा घाट पर चलेगा अस्थाई अस्पताल, गंगा की लहरों पर वाटर एंबुलेंस की सुविधा
Nov 27, 2023, 11:04 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली के अवसर गंगा घाट पर होने वाली भीड़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। घाटों पर अस्थायी अस्पताल चलेंगे और घाट किनारे स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकीय टीम के साथ एंबुलेंस खड़ी रहेगी। गंगा में भी वाटर एंबुलेंस भी घूमती रहेगी। घाट पर रहने वाली मेडिकल टीम के पास ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन सेचुरेशन जांच सहित प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था रहेगी। एनडीआरएफ के वाटर एंबुलेंस में भी जरूरी दवाइयों के साथ डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम मौजूद रहेगी। प्रमुख घाटों पर अस्पताल की तर्ज पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम एक जगह बैठी रहेगी।
देव दीपावली पर चिकित्सीय व्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि बीएचयू अस्पताल समेत जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों, गंगा किनारे के स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरत के हिसाब से बेड रिजर्व कराए गए हैं। पूरी रात भर शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है।किसी तरह की समस्या पर मोबाइल से 102 या 108 नंबर मिलाएं। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि सरकारी अस्पताल में 10 बेड, गंगा घाट किनारे की सीएचसी पर 4 और पीएचसी पर दो बेड रिजर्व रहेंगे।
सीएमओ संदीप चौधरी ने बताया कि राजघाट, अस्सीघाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, नमो घाट, रविदास घाट पर जरूरी दवाइयों के साथ डॉक्टर, दो पैरामेडिकल स्टाफ रहेंगे। शिवाला घाट, राणा महल, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, भैसासुर घाट पर स्टैटिक बूथ, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ रहेंगे। राजघाट पुल के पार, बंगाली टोला, गिरजाघर चौराहा पर एक चिकित्सकीय टीम एंबुलेंस के साथ रहेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।