Dev diwali 2023 : देव दीपावली पर गाड़ी खड़ा करने को नहीं भटकेंगे लोग, 31 स्थानों पर बनेगी पार्किंग, 21 जगह लगेंगे बैरियर 

DEV DIPAWALI

वाराणसी। देव दिवाली 27 नवंबर को मनाई जाएगी। गंगा के अर्द्धचंद्राकार घाटों पर 11 लाख से अधिक दीये जलेंगे। वहीं घाटों पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं और सैलानियों का हुजूम उमड़ेगा। इस बार देव दिवाली देखने आने वाले लोगों को अपनी गाड़ी खड़ा करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिला प्रशासन की ओर से देव दीपावली के लिए 31 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी। वहीं 21 स्थानों पर बैरियर बनेंगे। 


इन स्थानों पर बनेगी पार्किंग 
सूजाबाद पुलिस चौकी के सामने, चौकाघाट पुलिस चौकी के दाएं/बाएं, सर्व सेवा संघ भवन का खाली मैदान, बेनिया बाग, मजदा सिनेमा, गोदौलिया, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, जयनारायण इंटर कॉलेज, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, काशी विद्यापीठ, रामलीला मैदान लकड़मंडी, नटराज सिनेमा सिगरा, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, रवींद्रपुरी में सड़क के दोनों ओर की पटरी, गर्ल्स हिंदू कॉलेज कमच्छा, सामने घाट पश्चिमी स्कूल के बगल में, सामने घाट पश्चिमी सनबीम स्कूल के बगल में, नरिया से हैदराबाद गेट रोड पर, नगवा चौराहा, संत रविदास गेट, संत रविदास गेट से हनुमान मंदिर तिराहा, बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा (रविदास गेट से आगे), रवींद्रपुरी-शिवाला कूड़ा घर मोड़, होटल ब्राडवे तिराहा, अग्रवाल तिराहा शिवाला, आशापुर फ्लाईओवर से हवेलिया तिराहा तक सड़क के दोनों ओर, कटिंग मेमोरियल स्कूल (छोटा/बड़ा), सेंट मेरी स्कूल कैंटोनमेंट के सामने की सड़क, एफसीआई गोदाम के पास, भास्करा पोखरा।

इन स्थानों पर लगेंगे बैरियर
रामनगर, आदमपुर, कोतवाली, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा और भेलूपुर थाना क्षेत्र में 21 जगह बैरियर लगाए जाएंगे। इसके अलावा देव दीपावली के दिन चांदपुर चौराहा, आजमगढ़ अंडरपास, तरना पुल और आशापुर ओवरब्रिज पूर्वी से शहर की ओर रोडवेज या प्राइवेट बसें नहीं आने दी जाएंगी।

नौ जोन और 11 सेक्टर में बंटे घाट 

काशी के 84 गंगा घाटों को नौ जोन, 11 सेक्टर और 32 सब सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा गया है। अत्यधिक भीड़ वाले घाटों पर क्यूआरटी की 20 टीम तैनात रहेंगी। 11 विशेष टीमें लाउडहेलर के साथ घाटों पर पेट्रोलिंग करेंगी। 17 प्रमुख घाटों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीमें रहेंगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए 11 पिंक बूथ बनेंगे। राजघाट, नमोघाट, रामनगर के हनुमान मंदिर, बंगाली टोला इंटर कॉलेज, डुमराव बाग, गोदौलिया चौराहा और रामापुरा चौराहा पर इंटीग्रेटेड इमरजेंसी हेल्पडेस्क बनेगी। इसके अलावा एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड के कमांडो भी तैनात किए जाएंगे। गंगा में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 16 गोताखोरों के दस्ते के अलावा 11 एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम वाटर एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story