Dev Diwali 2023 : अब कुछ ही क्षणों में जगमगा उठेंगे घाट, जलेंगे लाखों दीये, 10 लाख पर्यटक व श्रद्धालु पहुंचे  

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी की देव दीपावली अद्भुत व अलौकिक होगी। घाटों पर दीये सज गए हैं। कुछ ही क्षणों बाद घाट जगमाग उठेंगे। काशी के 84 घाटों पर लाखों दीये जलाए जाएंगे। इससे कोना-कोना रोशनी से दमक उठेगा। इस अद्भुत पल को निहारने के लिए 10 लाख श्रद्धालु व पर्यटक काशी पहुंच चुके हैं। आयोजन को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घाटों का भ्रमण कर माहौल का जायजा लिया। 

नले

कार्तिक पूर्णिमा के दिन यानी सोमवार की शाम काशी में देवताओं की दीपावली मनाई जा रही है। इस आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के साथ ही काशीवासी भी जुटे हुए हैं। इस बार घाटों पर 21 लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है। गंगा किनारे के अर्द्धचंद्राकार घाटों पर एक साथ दीये जलेंगे तो इनकी रोशनी से गंगधार के साथ ही काशी का कोना-कोना दमक उठेगा। 

नले
देव दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह है। घाटों पर सजावट का काम लगभग समाप्त हो चुका है और लोग अब दीया में तेल डालने का कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। घाटों को इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सुंदर ढंग से सजाया गया है। इसके साथ ही भीड़ के आने का क्रम प्रारंभ हो गया है। भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पुलिस भी मुस्तैद है। घाटों पर लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है।

नले

नले

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story