Dev diwali 2023 :  देव दीपावली पर 15 मिनट होगी आतिशबाजी, होगा अद्भुत नजारा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देव दीपावली के अवसर गंगा घाट रोशनी से नहाएंगे। वहीं गंगा पार रेती पर भी अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। 15 मिनट तक भव्य आतिशबाजी होगी। इसको लेकर पर्यटन विभाग व्यवस्था में जुट गया है। 

अधिकारियों के मुताबिक 23 फीट लंबे विद्युत आतिशबाजी ट्रैक पर 15 मिनट की आतिशबाजी का इंतजाम किया जाएगा। यहां 15 मिनट तक ग्रीन आतिशबाजी होगी। 22 सदस्यीय विदेशी आतिशबाजी टीम वाराणसी आकर इसका सर्वे करेगी। 

पर्यटन विभाग के अधिकारियों की मानें तो मुंबई की फर्म को आतिशबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बार आतिशबाजी की अवधि सात मिनट बढ़ाई गई है। शिव तांडव स्त्रोत के तबले की धुन पर ट्रैक के पटाखे आसमान में तरह-तरह के आकार के चित्र उकेरेंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर प्रोजेक्शन मैपिंग और लेजर लाइट शो और गंगा पार रेती पर आतिशबाजी होगी।

Share this story