Dev diwali 2023 : गंगा में बनेगा 6 किलोमीटर लंबा डिवाइडर, देव दीपावली पर 2 लेन में होगा नौकायन

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देव दीपावली पर गंगा में दो लेन में नावों का संचालन होगा। इसके लिए गंगा में 6 किलोमीटर लंबा डिवाइडर बनाया जाएगा। प्रयागराज से छह ट्रक जेटी मंगाई गई है। जेटी से ही गंगा में डिवाइडर बनेगा। गंगा में जेटी लगाकर मार्कर लगा दिया जाएगा। 

vns

वाराणसी में 27 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी। इस दौरान घाटों पर लाखों दीप जलेंगे। वहीं शहर को सजाया संवारा जा रहा है। इस अद्भुत पल को निहारने के लिए लाखों की संख्या में लोग घाटों पर और गंगा में नौकायन करते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। गंगा में सुरक्षित नौका संचालन के लिए मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं। जल पुलिस, एनडीआरएफ की टीम गंगा में निगरानी करेगी। जल पुलिस के 250 जवान 45 नावों पर सवार होकर गंगा में चक्रमण करते रहेंगे। वहीं एनडीआरएफ, पीएसी के साथ ही मेडिकल एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। 

vns

इस बार देव दीपावली पर सुरक्षा के मद्देनजर चप्पू वाली छोटी नावों का संचालन प्रतिबंधित है। सिर्फ सीएनजी वाली बड़ी नौकाएं ही चलेंगी। राजघाट से अस्सी की तरफ जाने वाली नौकाएं घाट के किनारे-किनारे चलेंगी। वहीं रविदास और अस्सी घाट से चलने वाली नौकाएं दूसरे छोर रेती वाले साइड से चलेंगी। नाविकों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि किसी भी दशा में संकेतक को पार करने की कोशिश न करें। 

vns

भीड़ नियंत्रण को तीन घाटों पर बनेंगे अस्थाई कंट्रोल रूम 
भीड़ की निगरानी और प्रबंधन के लिए जल पुलिस की ओर से राजघाट, दशाश्वमेध व अस्सी घाट पर अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यहां तैनात पुलिसवाले घाट की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। नावों पर जल पुलिस के जवान लाउडहेलर और वायरलेस हैंडसेट से एक-दूसरे को सूचनाएं देंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story