काशी में 15 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली, 12 लाख दीपों से जगमगाएंगे 84 घाट
पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आर.के. रावत ने बताया कि इस साल देव दीपावली पर एक अनोखा लेजर शो और इंटरनेशनल फायर शो का आयोजन किया जाएगा। घाटों के दोनों किनारों पर दीप जलाए जाएंगे और इस कार्य में सरकारी विभागों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा।
लेजर शो में दिखेगी मां गंगा की महिमा
आर.के. रावत ने बताया कि इस वर्ष का लेजर शो पहले से भिन्न होगा। मां गंगा पर एक विशेष कहानी प्रस्तुत की जाएगी, जिसे तीन बार दिखाया जाएगा। इस आयोजन के लिए फर्म का चयन हो चुका है। इसके अलावा, आधे घंटे की विशेष आतिशबाजी भी काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने की जाएगी, जो दर्शकों के लिए बेहद आकर्षक होगी।
84 घाटों पर होगी भव्य लाइटिंग
काशी के 84 घाटों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा, साथ ही घाट के पार और शहर के प्रमुख स्थलों पर भी लाइटिंग की जाएगी। बनारस के मंदिरों और कुंडों पर भी दीप जलाकर काशी को दिव्य स्वरूप में सजाया जाएगा। सामाजिक संगठनों द्वारा पूरे शहर को झालरों से सजाने का निर्णय भी लिया गया है, जिससे देव दीपावली का यह उत्सव और भी भव्य हो जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।