काशी में 15 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली, 12 लाख दीपों से जगमगाएंगे 84 घाट

DEV DIPAVALI
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। इस वर्ष काशी में देव दीपावली का महोत्सव 15 नवंबर को मनाया जाएगा, जहां 84 घाटों को 12 लाख दीपों से रोशन किया जाएगा। काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर दीपों की रौशनी अद्वितीय और मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करेगी। इस आयोजन को देखने के लिए न केवल देश के विभिन्न हिस्सों से बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग काशी आएंगे। पर्यटन विभाग ने आयोजन की तैयारियों को लेकर अंतिम बैठक संपन्न की है।

पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आर.के. रावत ने बताया कि इस साल देव दीपावली पर एक अनोखा लेजर शो और इंटरनेशनल फायर शो का आयोजन किया जाएगा। घाटों के दोनों किनारों पर दीप जलाए जाएंगे और इस कार्य में सरकारी विभागों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा।

DEV DIPAWALI

लेजर शो में दिखेगी मां गंगा की महिमा

आर.के. रावत ने बताया कि इस वर्ष का लेजर शो पहले से भिन्न होगा। मां गंगा पर एक विशेष कहानी प्रस्तुत की जाएगी, जिसे तीन बार दिखाया जाएगा। इस आयोजन के लिए फर्म का चयन हो चुका है। इसके अलावा, आधे घंटे की विशेष आतिशबाजी भी काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने की जाएगी, जो दर्शकों के लिए बेहद आकर्षक होगी।

Dev dipawali

84 घाटों पर होगी भव्य लाइटिंग

काशी के 84 घाटों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा, साथ ही घाट के पार और शहर के प्रमुख स्थलों पर भी लाइटिंग की जाएगी। बनारस के मंदिरों और कुंडों पर भी दीप जलाकर काशी को दिव्य स्वरूप में सजाया जाएगा। सामाजिक संगठनों द्वारा पूरे शहर को झालरों से सजाने का निर्णय भी लिया गया है, जिससे देव दीपावली का यह उत्सव और भी भव्य हो जाएगा।

dev diwali
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story