Dev Deepawali 2023 : वाराणसी में 26 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली, काशी विद्वत परिषद ने लिया फैसला

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी विद्वत परिषद ने बैठक करके सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि इस साल वाराणसी में देव दीपावली (Dev Diwali 2023) 26 नवंबर को मनाई जाएगी। कई दिनों से चल रहा ये कंफ्यूजन काशी विद्वत परिषद ने दूर कर दिया है।

devdiwali

काफी दिनों से देव दीपावली की तिथि को लेकर विद्वानों के बीच मंथन चल रहा था। देव दीपावली की तिथि पर उदया तिथि का पेंच फंसा था। हर कोई 26 और 27 नवंबर दोनों तारीख पर देव दीपावली की चर्चा कर रहा था। अब विद्वत परिषद ने सभी अटकलों को विराम देते हुए तारीख को फाइनल कर दिया है। इस प्रकार अंततः 26 नवम्बर को देव दीपावली का पर्व मनाया जाएगा।

devdiwali

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि ‘काशी विद्वत परिषद एक पंचांग नियमन समिति का गठन करेगी। जिसमें सभी व्रतों और पर्वों पर एकरूपता के लिए चर्चा और संवाद किया जाएगा। सभी पंचांगकारों को एक मत करने का शास्त्र सम्मत प्रयास किया जाएगा। जिससे हिंदू समाज में संदेह न हो। व्रतों पर्वों को लेकर भ्रम न पैदा हो। सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सभी धर्मशास्त्रियों और ज्योतिषीय तथा पंचांगो के संपादकों के साथ काशी विद्वत परिषद एक बैठक करेगी।

aa

Share this story