देव दीपावली : गंगा घाट से 15 मीटर के दायरे में चलें छोटी नौका, उसके बाद चलें बड़ी नौकाएं, राज्यमंत्री ने अफसरों संग की मीटिंग 
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्टांप एवं न्यायालय शुल्क मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने देव दीपावली पर्व पर वाराणसी में भव्य, दिव्य और सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि देव दीपावली का दृश्यावलोकन काशीवासियों के साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए सहज और आनंददायक हो, इसके लिए प्रशासन को समुचित व्यवस्था करनी होगी। राज्य मंत्री जायसवाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में कमिश्नर एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा, मुख्य विकास अधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उन्होंने कहा कि गंगा में नावों के संचालन को लेकर स्पष्ट रूट तय किया जाए ताकि भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति न बने। इसके तहत गंगा घाट से 15 मीटर के दायरे तक छोटे नावों के संचालन की अनुमति दी जाए, जबकि बड़े नावों को उसके बाद संचालित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बाहर से आने वाली डीजल संचालित नावों को नमो घाट और रामनगर के पार ही रोका जाए, ताकि गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा हो सके। घाटों पर स्थानीय लोगों द्वारा लगाए जाने वाले डीजे पर केवल भजन प्रसारित हों और उनकी ध्वनि स्तर मानक के अनुरूप रखी जाए।

राज्यमंत्री ने देव दीपावली के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर वाहनों का प्रवेश रोका जाएगा, वहां पार्किंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों के किनारे अनियंत्रित वाहन पार्किंग की स्थिति न बनने पाए। गंगा घाटों के अलावा शहर के प्रमुख स्थलों तथा तालाबों, पोखरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीप प्रज्वलन को बढ़ावा देने के लिए दीया, बाती और तेल का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि देव दीपावली के दौरान गंगा घाटों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रखी जाए और सीढ़ियों पर लोगों के आवागमन में किसी भी प्रकार की बाधा न हो।

राज्यमंत्री ने काशीवासियों से अपील की कि देव दीपावली के दौरान शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को देखते हुए चार पहिया वाहनों का उपयोग केवल अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही करें, ताकि सभी श्रद्धालु और पर्यटक बिना किसी असुविधा के इस दिव्य पर्व का आनंद उठा सकें।

Share this story