देव दीपावली 2025 : ड्रोन और एआई से होगी काशी की सुरक्षा, जल-थल-नभ से निगरानी में रहेगा पूरा शहर
WhatsApp Channel Join Now

- 400 मीटर की ऊंचाई से 4 किलोमीटर के रेडियस में 24 घंटे टीथर्ड ड्रोन करेगा निगरानी  

- 2576 कैमरे से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी, काशी इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में 24 घंटे पुलिस कर्मी करेंगे मॉनिटरिंग 

- घाटों पर तैनात रहेगा एंटी ड्रोन, बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर रहेगा प्रतिबन्ध 

- ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरे संदिग्ध वाहनों को ,फेस रिकग्निशन कैमरे संदिग्ध व्यक्तियों की करेगा पहचान

वाराणसी। आध्यात्म और आस्था की नगरी काशी एक बार फिर तैयार है देव दीपावली के अलौकिक दृश्य की साक्षी बनने के लिए। अर्धचंद्राकार घाटों पर लाखों दीपों से जगमग होती गंगा की लहरें इस वर्ष भी विश्व को सनातन संस्कृति की भव्यता का संदेश देंगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर योगी सरकार ने हाईटेक सुरक्षा कवच तैयार किया है। गंगा घाटों और प्रमुख मार्गों पर पुलिस जल, थल और नभ तीनों दिशाओं से निगरानी करेगी। पुलिस बल, पीएसी, एनडीआरएफ और जल पुलिस की विशेष टीमें चौकसी में रहेंगी। घाटों पर एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात रहेगा, बिना अनुमति किसी भी निजी ड्रोन की उड़ान पूरी तरह प्रतिबंधित है।

नले

ड्रोन और एआई तकनीक से त्रिनेत्री निगरानी
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से ही गंगा स्नान करने और दीपोत्सव देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है। इस दौरान डीसीपी क्राइम सरवरणन टी ने बताया कि सुरक्षा के लिए एआई तकनीक आधारित सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। वाराणसी की सीमाओं पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे और प्रमुख चौराहों पर फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं। अपराधियों और संदिग्धों का डाटा सिस्टम में फीड है। शहरभर में 2576 कैमरों से 24 घंटे निगरानी होगी, जिसे काशी इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से लगातार मॉनिटर किया जाएगा।

गोदौलिया और अस्सी घाट पर तैनात होंगे विशेष टीथर्ड ड्रोन
डीसीपी सरवरणन टी ने बताया कि दो स्थानों गदौलिया और अस्सी घाट पर ‘टीथर्ड ड्रोन’ की विशेष तैनाती की जाएगी। ये ड्रोन 400 मीटर की ऊँचाई से 4 किलोमीटर के दायरे में 24 घंटे निगरानी कर सकेंगे। ये ऐसे व्यक्तियों की पहचान भी करेंगे जो लंबे समय तक किसी एक स्थान पर खड़े रहेंगे या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखेंगे।

Share this story