Dev Deepawali 2024 : देव दीपावली पर गंगा में नहीं चलेंगी छोटी नौका, एनडीआरएफ, पीएसी, जल पुलिस करेगी निगरानी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देव दीपावली पर नौका संचालन को लेकर सख्त नियम लागू किए गए हैं। केवल मोटर बोट्स ही गंगा में चलने की अनुमति दी जाएगी, जबकि छोटी और चप्पू वाली नावों पर प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा के लिहाज से जल पुलिस ने गंगा क्षेत्र को चार सेक्टर और आठ सब सेक्टर में बांटा है ताकि नौका संचालन को व्यवस्थित और नियंत्रित किया जा सके। गंगा में दो लेन में नौका संचालन होगा, जिसमें नावों की दिशा और गति को नियंत्रण में रखा जाएगा। 

प्रयागराज से मंगाई गई जेटी की मदद से सात किलोमीटर लंबे बहाव क्षेत्र में मार्कर लगाए जाएंगे, जिससे नावों की दिशा और गति सुनिश्चित की जा सकेगी। सुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी और जल पुलिस के जवान 55 नौकाओं पर तैनात रहेंगे, और दशाश्वमेध, अस्सी, केदार, और नमो घाट पर आठ वाटर एंबुलेंस भी तैयार रहेंगी। जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव के अनुसार दशाश्वमेध से अस्सी घाट की ओर जाने वाली नावें घाट किनारे से संचालित होंगी, जबकि वापसी रेती की ओर से की जाएगी। यह व्यवस्था पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है।

देव दीपावली के इस विशेष आयोजन के लिए पर्यटन विभाग और विभिन्न देव दीपावली समितियां मिलकर तैयारी कर रही हैं। पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नाव एवं बजड़ों की बुकिंग लगभग 90% तक फुल हो चुकी है। बड़े बजड़ों की बुकिंग एक लाख से ढाई लाख रुपये में हो रही है, जबकि छोटी नावों के किराए में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story