देव दीपावली 2023 : 11 टन फूलों से होगी विश्वनाथ धाम की सजावट 

kashi vishwanath dham
WhatsApp Channel Join Now

- पर्यटक देख सकेंगे काशी, शिव और विश्वनाथ धाम के निर्माण की गाथा  

- श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगद्वार पर योगी सरकार कराएगी भव्य लेजर शो 

वाराणसी, 25 नवंबर। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तर्ज पर देव दीपावली के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को 11 टन फूलों से सजाने का कार्य हो रहा है। इसके अलावा 27 नवंबर को देव दीपावली की शाम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर भव्य लेजर शो का आयोजन भी योगी सरकार की ओर से किया जा रहा है। इसमे विश्वनाथ धाम, काशी और भगवान शिव की धार्मिक कथा और गाथा को पर्यटक देख और सुन पाएंगे। 

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि गंगा द्वार पर लेजर शो के माध्यम से धाम पर आधरित, काशी के महत्व और कॉरिडोर के निर्माण सम्बंधित जानकारी को प्रदर्शित किया जाएगा। लेजर शो की अवधि 5 मिनट की होगी, जो कई बार प्रसारित किया जाएगा। लेजर शो इस तरह से कराया जा रहा है जिससे नौकायन करने वाले और घाटों पर मौजूद लोग आराम से देख सकें। 

उन्होंने बताया कि काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली के मौके पर वाराणसी आने वाले पर्यटक श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हाज़िरी जरूर लगाते हैं। ऐसे में भक्तों के स्वागत के लिए बाबा के दरबार को आकर्षक देसी-विदेशी फूलों से सजाया जा रहा है। विशाखापटनम के एक व्यवसायी बाबा के धाम को 11 टन फूलो से सजवा रहे हैं। महादेव के धाम को सजाने के लिए फूल कोलकोता, बंगलुरू और विदेशों से आ रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story