Dev Dipawali 2023 : नशा कर नाव चलाने पर पुलिस कमिश्नरेट हुआ सख्त, आज से शुरू होगा चेकिंग अभियान
वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट ने कमर कस ली है। देव दीपावली को देखते हुए प्रतिदिन उचाधिकारी मीटिंग और घाटों पर निरीक्षण कर रहे हैं। देव दीपावली पर किस तरह से लोग सुगम तरीके से घाटों पर पहुंच पर्व को मनाए, इसकी तैयारियों को अंतिम मूर्त दिया जा रहा है। वही कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के देखते हुए घाटों की लगभग सभी नाव बुक हो चुकी है।
कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के पर्व को लेकर अधिकारियों ने बुधवार को माझी समाज के साथ अस्सी घाट स्थित सुबह बनारस के मंच पर बैठक किया कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान डीआईजी और डीपी काशी जॉन ने नविको से साफ तौर पर कहा कि अगर नाविक समाज द्वारा बिना लाइव जैकेट पहनाए पर्यटकों को नाव पर बैठकर घुमाया जा रहा है, उनको अगर लाइव जैकेट नहीं पहनाया गया और नशाखोरी कर नाव या बजड़ा चलाया गया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने नाविक समाज से कहा कि जगह-जगह घाटों पर जो भी नशा कर नाव चला रहे हैं, उनको ब्रेथ एनालाइजर के द्वारा चेक कर अगर वह नशाखोरी में संलिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और यह चेक करने की प्रक्रिया आज से ही प्रारंभ कर दी जाएगी। जिस पर नाविक समाज का नेतृत्व कर रहे प्रमोद माझी सहित अन्य माझी समाज के लोगों ने सहमति जताई। पुलिस प्रशासन निषाद समाज के इस बैठक में रामनगर से आदि केशव घाट तक के सभी माझी लोग उपस्थित हुए।
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त एस.चिन्नपा , डीपी काशी जोन आरएस गौतम, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीसीपी चंद्रकांत मीणा, भेलूपुर एसीपी प्रवीण कुमार सिंह, दशाश्वमेध एसीपी अवधेश पांडे, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार के साथ एनडीआरएफ और जल पुलिस के अधिकारी के साथ ही कई थानों के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।