Dev Diwali 2023 : देव दीपावली पर राममय हुई शिव की काशी, मां गंगा की महाआरती में जले 21 हजार दीप, दिखी नारी शक्ति की झलक 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देव दीपावली के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की भव्य महाआरती की गई। इस बार का आयोजन देवाधिदेव महादेव के आराध्य रामलला को समर्पित रहा। 21 अर्चको ने मां गंगा का विधिविधान से पूजन व आरती की। वहीं 21 हजार दीये जलाए गए। इस दौरान गंगा सेवा निधि की ओर से ‘एक संकल्प गंगा किनारे’ के माध्यम से मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए लाखों श्रद्धालुओं व पर्यटकों से आह्वान किया गया। 

 s

मां गंगा की महाआरती में दिखी नारी शक्ति की झलक
देव दीपावली पर मां गंगा की महाआरती में नारी शक्ति की एक अदभुत तस्वीर भी देखने को मिली। इस वर्ष भव्य रामलला के विराजने से पहले 51 देव कन्याओं ने आरती उतार कर काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया। रामलला के नाम पर दशाश्वमेध घाट पर देव दीपावली महोत्सव में होने वाली महाआरती में 21 हजार दीप जलाए गए। वहीं 20 फीट ऊंची भव्य अमर जवान ज्योति की अनुकृति पर संस्था के आशीष कुमार तिवारी, ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष, गंगा सेवा निधि संस्था की तरफ से शहीदों को रिथलेईंग की गयी। तत्पश्चात उग्रसेन सिंह, असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट, आरपीएफ, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी, अमित कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ, वाराणसी, ग्रुप कैप्टन एसबी शर्मा, स्टशन कमांडर, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड,, वाराणसी, कमाण्डेन्ट अनिल कुमार वृक्ष, 95 बटालियन, सीआरपीएफ, वाराणसी, लेफ्टिनेंन्ट जनरल मुकेश चड्ढा एवीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ सेन्ट्रल कमांड, भारतीय थल सेना (ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल एसएम. वीएसएम, 39 जी.टी.सी., वाराणसी की ओर से रिथलेइंग किया गया। 39 जीटीसी के बैंड की धुन के साथ जवानों ने गार्ड ऑफ आनर दिया। संस्था की ओर से सम्पूर्ण कार्तिक मास में अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में आकाशदीप प्रज्जवलित किया गया। 

 नले

शहीदों के परिजनों को भगीरथ शौर्य सम्मान 
186 BN CRPF शहीद सुनिल कुमार पाण्डेय (075020815 CT/GD) उग्रवादी ड्रग्स का लेन-देन कर रहे है जिसे रोकने के प्रयास में शहीद हुए, 01 BN CRPF शहीद हृदय नरायण सिंह (095021175 CT/GD) डियुटी के दौरान हाथी के अटैक  में शहीद हुए, उत्तर प्रेदश पुलिस फार्स के शहीद संदीप निशाद (आ0 182030316) व शहीद राघवेन्द्र सिंह (आ0 162730630) दिनांक 24 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के दौरान शहीद हए, 08 BN NDRF शहीद संजीव कुमार, उत्तराखण्ड में वर्श 2013 में बाढ़ और लैण्डलाईड के दौरान रेसक्यू करते समय शहीद हुए, रेलवे सुरक्षा बल मे शहीद सुधीर कुमार सिंह, तेल टैंकर की चोरी को रोकने के प्रयास मे शहीद हुए व शहीद रविन्द्र प्रताप सिंह, डियूटी के दौरान सड़क दुर्घटना के शिकार हुए। इन शहीदों के परिजनों को भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया। शहीद परिवार जनों को सहायतार्थ 1 लाख की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। 

नले

 

महोत्सव के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंन्ट जनरल मुकेश चड्ढा एवीएसएम,वीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ सेन्ट्रल कमांड, भारतीय थल सेना, विशिष्ट अतिथि में ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल एसएम. वीएसएम, 39 जी.टी.सी., वाराणसी, कमाण्डेन्ट अनिल कुमार वृक्ष, 95 बटालियन, सी.आर.पी.एफ., वाराणसी, ग्रुप कैप्टन एस.बी. शर्मा, स्टेशन कमांडर, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड,, वाराणसी, अमित कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 11वीं वाहिनी, एन.डी.आर.एफ., वाराणसी, उग्रसेन सिंह, असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट, आर.पी.एफ., पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी, श्रीमती मृदुला प्रधान पत्नी धर्मेन्द्र प्रधान, माननीय कैबिनेट मंत्री शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली, कार्यक्रम अध्यक्ष महंत शंकर पुरी, अन्नपूर्णा मठ मंदिर, वाराणसी, जसवीर सिंह, क्लस्टर हिण्डाल्को, पवन केडिया, मुख्य महाप्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, नितेश रंजन, माननीय कार्यकारी निदेशक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, राजेश जी, माननीय उप-महाप्रबन्धक, इंडियन बैंक, वाराणसी विनोद कुमार, माननीय वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक भारतीय जीवन बीमा निगम, वाराणसी, अनिल उपाध्याय, वरिष्ठ क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर, कारगिल, विशाल सिंह, माननीय महाप्रबन्धक, ताज गंगेज, वाराणसी, उपस्थित रहे। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशान्त मिश्र ने श्रद्धालुओं व अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया।

नले

नले

नले

नले

नले

नले

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story