VDA की नोटिस के बावजूद रात में चोरी-छिपे हो रहा था निर्माण, प्राधिकरण ने तीन भवनों को किया सील, पुलिस करेगी निगरानी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देश पर तीन अलग-अलग जोनों में अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए निर्माण स्थलों को सील कर दिया गया। निर्माण कार्य बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जा रहा था। पूर्व में नोटिस जारी होने के बाद चोरी-छिपे, खासकर रात्रि के समय निर्माण जारी था। इस पर प्राधिकरण ने कार्रवाई की। सील भवनों की निगरानी पुलिस को सौंपी गई है। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 

नले

जोन-01 के वार्ड शिवपुर अंतर्गत मौजा होलापुर में ममता द्वारा लगभग 80 वर्गमीटर क्षेत्र में पिलर निर्माण कार्य किया जा रहा था। यह कार्य बिना नक्शा पास कराए और पूर्व में जारी नोटिस की अवहेलना करते हुए रात्रि में चोरी-छिपे किया जा रहा था। 25 जून को प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण स्थल को सील किया और पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया।

जोन-03 में वार्ड दशाश्वमेध के मदनपुरा मोहल्ले में भवन संख्या D 31/170 पर जमील अख्तर और अतिउर्रहमान द्वारा करीब 800 वर्गफुट क्षेत्र में (जी+2) ढलाई का कार्य किया जा रहा था। पूर्व में नोटिस जारी होने के बावजूद रात्रिकालीन समय में निर्माण जारी था, जिसे टीम ने मौके पर जाकर सील कर दिया।

जोन-03 के अंतर्गत वार्ड चौक के छोटी पियरी मोहल्ले में भवन संख्या C.K. 63/48 पर राजेश यादव द्वारा 227 वर्गमीटर में भूतल पर ढलाई का निर्माण कराया जा रहा था। यह कार्य भी बिना स्वीकृति के हो रहा था और पूर्व नोटिस के बाद भी रुक-रुक कर चल रहा था। कार्रवाई के दौरान तीनों ही मामलों में संबंधित जोनल अधिकारी, अवर अभियंता, प्रवर्तन दल, सुपरवाइजर और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहे।

Share this story