नोटिस के बाद भी बनवा दी सीढ़ी और दीवार, विकास प्राधिकरण ने सील किया निर्माण
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को नगवां वार्ड में अवैध निर्माण को सील करा दिया गया। साथ ही पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया। कार्रवाई से खलबली मची रही।
वार्ड-नगवॉ के अंतर्गत मोतीलाल चटर्जी की ओर से भवन संख्या संख्या-एन-6/2-आर-7 मोहल्ला - इंद्रानगर कॉलोनी,राजेश्वरी भवन के सामने वार्ड-नगवा के 45x55 के क्षेत्रफल भूतल का निर्माण पूर्ण कर जी+2 तल का निर्माण पूर्ण फिनिसिंग किए जाने पर विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस भेजी गई थी। इसके बावजूद निर्माण नहीं रुका। वहीं निर्माणकर्ता द्वारा सीतरे तल पर सीढ़ी और दीवार का निर्माण किया जा रहा था।
जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी और अवर अभियंता राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल गुरुवार को मौके पर पहुंचा। टीम ने अवैध निर्माण को सील करा दिया। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील किया है कि बिना नक्शा और ले-आउट पास कराए किसी भी तरह का निर्माण न कराएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।