डिप्टी सीएम पहुंचे कबीरचौरा अस्पताल, मरीजों से बातकर जाना हाल
डिप्टी सीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। उन्होंने मरीजों से बातकर उनका हाल जाना। अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। ब्रेन हैमरेज होने पर बेड नंबर 8 पर एडमिट लक्ष्मी शंकर पटेल के हाथ पर हाथ रखकर उनसे बात की और उनके परिजनों से भी बात की। सीएमओ को उनके बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि हम जल्द ही जिला मंडलीय चिकित्सालय में एमआरआई की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं। चिकित्सकों को हिदायत दी कि मरीजों को बाहर की दवा कत्तई न लिखी जाए। डिप्टी सीएम ने मंडलीय अस्पताल में ही सीएमओ डा. संदीप चौधरी, सीएमएस और अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टाफ के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने नर्सिंग स्टाफ की समस्याओं को भी जाना और जल्द ही उनकी समस्यायों के निस्तारण का आश्वासन दिया।
हर हफ्ते भेजी जाएगी रिपोर्ट
डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के बाद बताया कि आज कबीरचौरा अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। साथ ही यहां के सीएमओ और सीएमएस के अलावा मेडिकल अधिकारियों संग बैठक कर उन्हें निर्देशित किया है कि कबीरचौरा अस्पताल के साथ ही साथ सभी सरकारी अस्पतालों की हर हफ्ते रिपोर्ट भेजी जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।