डिप्टी सीएम पहुंचे कबीरचौरा अस्पताल, मरीजों से बातकर जाना हाल

s
WhatsApp Channel Join Now
 वाराणसी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) शुक्रवार की शाम कबीरचौरा अस्पताल (Kabirchaura Hospital) पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से बातकर उनका हाल जाना। उन्होंने अस्पताल के डाक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ आदि के साथ लगभग आधे घंटे तक बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रगति के बाबत चर्चा की। साथ ही जरूरी निर्देश दिए। 

brijeshpathak
डिप्टी सीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। उन्होंने मरीजों से बातकर उनका हाल जाना। अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। ब्रेन हैमरेज होने पर बेड नंबर 8 पर एडमिट लक्ष्मी शंकर पटेल के हाथ पर हाथ रखकर उनसे बात की और उनके परिजनों से भी बात की। सीएमओ को उनके बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।

डिप्टी सीएम पहुंचे कबीरचौरा अस्पताल, मरीजों से बातकर जाना हाल


उन्होंने कहा कि हम जल्द ही जिला मंडलीय चिकित्सालय में एमआरआई की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं। चिकित्सकों को हिदायत दी कि मरीजों को बाहर की दवा कत्तई न लिखी जाए। डिप्टी सीएम ने मंडलीय अस्पताल में ही सीएमओ डा. संदीप चौधरी, सीएमएस और अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टाफ के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने नर्सिंग स्टाफ की समस्याओं को भी जाना और जल्द ही उनकी समस्यायों के निस्तारण का आश्वासन दिया। 

डिप्टी सीएम पहुंचे कबीरचौरा अस्पताल, मरीजों से बातकर जाना हाल
हर हफ्ते भेजी जाएगी रिपोर्ट
डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के बाद बताया कि आज कबीरचौरा अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। साथ ही यहां के सीएमओ और सीएमएस के अलावा मेडिकल अधिकारियों संग बैठक कर उन्हें निर्देशित किया है कि कबीरचौरा अस्पताल के साथ ही साथ सभी सरकारी अस्पतालों की हर हफ्ते रिपोर्ट भेजी जाए।

i

a

a

a

a

a

s

s

s

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story