काशी की एयर पिस्टल शूटर को डिप्टी सीएम ने दिया 5 लाख का चेक, पैरा एशियाई खेल में किया था प्रतिभाग 

पुरस्कार चेक
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 19वें एशियाई व चतुर्थ पैरा एशियाई खेल 2022 के खिलड़ियों को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने काशी की पैरा एयर पिस्टल शूटर सुमेधा पाठक को 5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। 

 

सुमेधा पाठक ने 2022 पैरा एशियन गेम्स हांगझाऊ चाइना में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस पर डिप्टी सीएम ने 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। 

 

कार्यक्रम के दौरान यूपी के 189 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। इसमें एशियाई और पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों के साथ ही प्रतियोगिता के क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी भी शामिल रहे। प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने वालों को 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। प्रदेश सरकार की ओर से खिलाड़ियों में 62 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि का वितरण किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story