डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे वाराणसी, विश्वनाथ धाम में करेंगे दर्शन 

vns

वाराणसी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी आएंगे। डिप्टी सीएम बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। डिप्टी सीएम सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 

डिप्टी सीएम दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। वे दोपहर लगभग तीन बजे वाराणसी पहुंच जाएंगे। सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान संगठन से जुड़ी गतिविधियों पर चर्चा करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनेंगे। 

डिप्टी सीएम श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। वहीं रात में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story