डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव समेत कई प्रतियोगिताओं का पोर्टल, लोगो और क्यूआर कोड किया लांच, अधिकारियों संग बैठक में बोले – युद्धस्तर पर पूरा करें परियोजनाएं
बैठक में अनुपस्थित एडी हेल्थ से किया जवाब तलब
डिप्टी सीएम ने रामनगर में निर्माणाधीन बलुआ घाट के कार्यों की एचबीटीआई या आईआईटी कानपुर से कराने के निर्देश
70 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों का कैंप लगाकर अभियान चला कर आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाएं - उपमुख्यमंत्री
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने एक दिवसीय वाराणसी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में 70 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों का कैंप लगाकर अभियान चला कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र कर लिया जाए। उन्होंने सभी इंपैनल्ड अस्पतालों की सूची का भी आमजन में प्रचार-प्रसार कराए जाने पर विशेष जोर दिया। ताकि लाभार्थियों को इसकी जानकारी रहे।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जल जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत खोदी गई सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से कर लिए जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सभी 63 पुरानी ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं की क्रियाशीलता का सत्यापन कर उन्हें भी पूरी क्षमता से अपडेट करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओ के संचालन की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत निधि एवं मनरेगा के कार्यों में तेज प्रगति के साथ ही ससमय भुगतान भी किए जाने हेतु निर्देशित किया।
डिप्टी सीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष सभी परिषदीय विद्यालयों को निपुण करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अधिक से अधिक महिला समूहों को ऋण स्वीकृत किए जाने के निर्देश दिए। सभी अमृत सरोवरों में वर्षा का पर्याप्त जल संचय हो, इसका प्रबंध किए जाने हेतु उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया। पर्यटन विभाग की सभी परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण करने के निर्देश के साथ ही रामनगर में निर्माणाधीन बलुआ घाट के कार्यों की एचबीटीआई या आईआईटी कानपुर से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वयं बनारस में उपस्थित रहकर योजनाओं की मॉनिटरिंग करें।
युद्धस्तर पर कार्य करके जल्द पूरा करें कज्जाकपुरा : डिप्टी सीएम
उप मुख्यमंत्री ने नई सड़कों के निर्माण, प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुद्धर्णीकरण के कार्यों को त्वरित गति एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कज्जाकपुरा आरओबी सहित समस्त निर्माणाधीन पुलों के कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित कराए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उप मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए की एक भी निराश्रित गोवंश सड़क पर घूमते हुए नहीं दिखना चाहिए। सभी को गोआश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए तथा वहां पर उनके खाने-पीने एवं इलाज का समुचित प्रबंध रहे। शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं का अभियान चला कर धरपकड़ कर आश्रय स्थलों में संरक्षित करें।
अस्पतालों में डॉक्टर्स ने बाहर की दवा लिखी तो खैर नहीं
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में कोई भी डॉक्टर बाहर की दवा नहीं दिखेगा। अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं। यदि बाहर की दवा लिखने की शिकायत संज्ञान में आई तो संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। सभी स्वास्थ्य केंद्रों के आसपास पर्याप्त साफ सफाई और कही भी जल जमाव न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास स्थल का चयन कर एक सर्व सुविधा युक्त चिकित्सालय विकसित किए जाने पर विशेष जोर दिया। बैठक में एडी हेल्थ के अनुपस्थित रहने पर उनसे जवाब तलब करने का निर्देश दिया।
उक्त अवसर पर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव, काशी सांसद खेल प्रतियोगिता सहित अन्य आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओ का लोगों, पोर्टल और क्यू आर कोड लॉन्च किया। जिससे इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अब अपना पंजीकरण आदि की कार्रवाई कर सकेंगे।
बैठक में उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक टी राम, विधायक डॉ सुनील पटेल, अन्य प्रतिनिधि गण सहित सचिव नमामि गंगे डॉ राजशेखर, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।