परीक्षा में फेल होने से अवसादग्रस्त पालिटेक्निक के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। परीक्षा में फेल होने से अवसादग्रस्त 19 वर्षीय मनीष यादव ने गुरूवार की सुबह मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव के सामने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मनीष मुंगवार गांव के रामजी यादव का बेटा था। रामजी यादव मुम्बई की एक डेयरी में काम करते हैं। मनीष भिखारीपुर स्थित पालिटेक्निक इंस्टीट्यूट में प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया जाता है कि अभी हाल ही में उसने परीक्षा दी थी। दो दिन पहले उसका रिजल्ट आया था। इसमें वह तीन विषयों में नम्बर कम होने के कारण फेल हो गया था। इसके कारण वह अवसादग्रस्त हो गया था।

परिवारवालों के मुताबिक बुधवार की रात में वह खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। सुबह वह घर से निकला। इसके बाद रखौना गांव के सामने पहुंचा। इसी दौरान इलाहाबाद की ओर से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। उसके मोबाइल से उसकी पहचान हुई तो पुलिस ने परिवारवालों को सूचित किया। इसके बाद रोते-बिलखते परिजन पहुंचे। मनीष दो भाई व एक बहन में छोटा था।

Share this story