वाराणसी में बढ़ रहा डेंगू का खतरा, सीजन में मिले 95 मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
वाराणसी। जिले में डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। इस सीजन में कुल 95 मरीज मिल चुके हैं, जबकि पिछले 38 दिनों में 73 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। बड़े-बुजुर्गों के साथ ही युवाओं में भी संक्रमण देखने को मिल रहा है। 40 युवा डेंगू से संक्रमित हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।
जून में डेंगू का प्रकाप कम था। जिले में सिर्फ एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। जुलाई में सात संक्रमित पाए गए। अगस्त में 14 लोग डेंगू से संक्रमित मिले। सितंबर में इसका ग्राफ तेजी से बढ़ा। 67 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। अक्टूबर में अब तक 6 मरीज मिल चुके हैं। इस तरह से इस सीजन में कुल 95 डेंगू पीड़ित मरीज मिल चुके हैं।
हॉटस्पॉट वाले इलाकों में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं। पिछले साल जिन स्थानों पर अधिक मरीज मिलने पर हॉटस्पॉट बनाया गया था। इस साल दोबारा उन्हीं इलाकों में मरीजों के मिलने का क्रम शुरू हो गया है। पहड़िया, पांडेयपुर, सामनेघाट, मारूतिनगर, सुसवाही, सीर गोवर्धन के साथ महामनापुरी, करौंदी और फुलवरिया में ज्यादातर मरीज मिल रहे हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय के अनुसार जिन स्थानों पर मरीज मिल रहे हैं, वहां लार्वारोधी दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। वहीं लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर लार्वा खोजे जा रहे हैं। जहां डेंगू का लार्वा मिल रहा है, वहां नोटिस देकर लोगों को साफ-सफाई के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।