दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तेज, 13वें मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी के दालमंडी इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी में वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की टीम ने सोमवार को 13वें मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। सबसे अहम बात यह है कि संबंधित मकान मालिक को पहले ही नोटिस दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद अवैध निर्माण का काम बंद नहीं किया गया।

नोटिस की अनदेखी के बाद कार्रवाई
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार दालमंडी क्षेत्र में किए गए कई निर्माण बिना अनुमति और नियमों के विपरीत पाए गए थे। VDA की ओर से मकान मालिक को नोटिस जारी कर निर्माण रोकने और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा, जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का निर्णय लिया गया।

ं

कार्रवाई की भनक लगते ही मकान मालिक फरार
बताया जा रहा है कि जैसे ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की सूचना मकान मालिक को मिली, वह मकान में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद VDA की टीम पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर पहुंची और अवैध हिस्से को तोड़ने का काम शुरू किया।

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
VDA अधिकारियों ने बताया कि यह पूरा निर्माण अवैध था और नियमों का खुला उल्लंघन किया गया था। टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध हिस्से को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान किसी तरह की अप्रिय स्थिति न हो, इसके लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।

ं

दालमंडी क्षेत्र में अभियान जारी
प्रशासन का कहना है कि दालमंडी इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिन भवनों में नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, उनके खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन का साफ संदेश
VDA और जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नोटिस के बावजूद नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ ध्वस्तीकरण जैसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और नियोजित विकास सुनिश्चित किया जा सके।

Share this story