दालमंडी में भारी फोर्स की तैनाती के बीच ध्वस्तीकरण जारी, VDA और PWD की संयुक्त कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के व्यस्ततम इलाकों में शामिल दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। लोक निर्माण विभाग (PWD) और वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की संयुक्त निगरानी में यह अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि जिन भवनों का नक्शा स्वीकृत नहीं था, उन्हें पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था और निर्धारित मियाद समाप्त होने के बाद अब कार्रवाई शुरू की गई है।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार दालमंडी क्षेत्र की सड़क को 17.4 मीटर तक चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना की जद में कुल 181 भवन आ रहे हैं, जिनमें आवासीय और व्यावसायिक दोनों प्रकार के निर्माण शामिल हैं। इसके साथ ही क्षेत्र की 6 मस्जिदें भी सड़क चौड़ीकरण की सीमा में आने की बात कही जा रही है, जिसको लेकर प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

123

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हथौड़े और हैमर मशीन की मदद से की जा रही है। अब तक करीब 10 मकानों पर कार्रवाई पूरी की जा चुकी है, जबकि अन्य चिन्हित भवनों पर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी। वीडीए अधिकारियों का कहना है कि कुल 22 निर्माण ऐसे पाए गए हैं, जिन्हें पूरी तरह अवैध घोषित किया गया है। इन सभी भवनों को पहले नोटिस जारी कर स्वयं हटाने का अवसर दिया गया था, लेकिन निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्रवाई न होने पर अब प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण कराया जा रहा है।

सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है। प्रशासन की ओर से क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।

Share this story