महारानी लक्ष्मी बाई के नाम पर वीरांगना एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग 

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। महारानी लक्ष्मी बाई की 188 जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को भदैनी स्थित वीरांगना की जन्मस्थली पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र, समाजसेवी सीपी जैन एवं नंदलाल बाजोरिया शिक्षा निकेतन की प्रधानाचार्य श्रीमती पूजा कश्यप ने वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वीरांगना के नाम पर ट्रेन चलाने की मांग की है। 
Vns
 रामयश मिश्रा ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा 3000 नई ट्रेन में चलाने की योजना बनाई जा रही है। हम लोग यही मांग करते हैं उसमें से एक ट्रेन वीरांगना के नाम पर हो। रामयश मिश्रा ने कहा कि अगर सरकार नई ट्रेन नहीं चला सके तो महारानी के जन्मस्थली वाराणसी से उनके शहीदस्थली ग्वालियर तक जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम है वीरांगना एक्सप्रेस कर दे तो भी उनके नाम पर ट्रेन हो जाएगा। 
Vns
 रामयश मिश्रा ने कहा कि हम लोग पुर्व रेल राज्य मंत्री, पीएमओ कार्यालय वाराणसी सहित अधिकारियों को कई बार पत्र दे भी चुके हैं इस संदर्भ में। अवसर पर नंदलाल बाजोरिया शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा पीतल का अखंड दीप महारानी लक्ष्मीबाई की स्मृति में समर्पित किया गया।
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story