भीषण गर्मी में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए अवकाश घोषित करने की मांग

वाराणसी। उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन वाराणसी शाखा अध्यक्ष बाबूलाल मौर्य ने जिलाधिकारी को पत्र देकर आंगनबाड़ी केंद्रों के तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश जारी करने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी एस राजलिंगम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तेज धूप व गर्मी से बचाव हेतु कक्षा एक से 8 तक के समस्त श्रेणी के विद्यालयों में अवकाश कर दिया है।
लेकिन विद्यालय सहित अन्य शासकीय/अर्धशासकीय भवनों से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए कोई ग्रीष्मकालीन अवकाश जारी नहीं किया गया है। इसलिए आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए आदेश दिया जाना चाहिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।