'ज्ञानवापी के अन्य मुकदमों के साथ करें लार्ड विशेश्वर ज्योर्तिलिंग के मुकदमे की सुनवाई करने की मांग, अदालत ने दी तारीख
वाराणसी। प्रभारी जिला जज की कोर्ट में बुधवार को वर्ष 1991 के प्राचीन लार्ड विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग वाद को स्थानांतरित करने की अर्जी पर सुनवाई टल गई। इस मामले में अगली सुनवाई 9 अप्रैल की होगी।
24 जनवरी को लॉर्ड ज्योतिर्लिंग आदि विशेश्वर विराजमान की वाद मित्र अधिवक्ता अनुष्का तिवारी व इंदु तिवारी की तरफ से जिला जज की कोर्ट में आवेदन दिया गया था। जिसमें कहा गया कि वर्ष 1991 पुरानी ज्ञानवापी वाद को सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट से स्थानांतरित कर जिला जज इसे मूलवाद के रूप में अन्य मुकदमे के साथ सुनवाई करने की गुहार लगाई गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।