इंडोनेशिया से दिल्ली जा रहे विमान की बाबतपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, 187 यात्री थे सवार
वाराणसी। खराब मौसम के चलते इंडोनेशिया से दिल्ली जा रहे विमान की बाबतपुर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। हवा में कई चक्कर काटने के बाद फ्यूल खत्म होता देख पायलट ने एटीसी से संपर्क साधा। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
इंडोनेशिया से विमान तीन बच्चों समेत 187 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रहा था। उसी दौरान दिल्ली में मौसम खराब होने के साथ ही दृश्यता घट गई। ऐसे में विमान की बाबतपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। शाम 4.20 बजे सुरक्षित उतारा गया।
दो घंटे से अधिक समय तक सभी यात्री विमान के अंदर ही बैठे रहे। मौसम ठीक होने के बाद शाम 7 बजे विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से विमान की वाराणसी में आपात लैंडिंग कराई गई।

