Deepawali 2024: 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावली, काशी के विद्वानों ने तिथि को लेकर दूर किया भ्रम

deepawali
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। दीपावली 2024 का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। काशी के विद्वानों ने इस तिथि को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम से इनकार किया है। 31 अक्टूबर की अपराह्न 3:52 बजे अमावस्या की शुरुआत होगी, जो अगले दिन एक नवंबर की शाम 5:13 बजे तक चलेगी। इसके बाद प्रतिपदा का आगमन होगा, लेकिन प्रतिपदा में दीपावली पूजन का विधान नहीं है। इसलिए 31 अक्टूबर की शाम से अमावस्या का समय दीपावली पूजन के लिए उपयुक्त माना गया है।

काशी विद्वत परिषद के सदस्य और बीएचयू के ज्योतिष विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार पांडेय के अनुसार, पश्चिम के कुछ पंचांगों और कैलेंडरों में तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा की गई है, जिसमें दीपावली एक नवंबर को बताई जा रही है। लेकिन यह गणना पूरी तरह से गलत है और ज्योतिष तथा धर्मशास्त्रों के अनुसार मान्य नहीं है। 

काशी के सभी प्रमुख पंचांगों ने दीपावली की तिथि को लेकर एकमत होकर यह घोषित किया है कि पूरे देश में 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाई जाएगी। विद्वानों का कहना है कि इस विषय पर किसी प्रकार का मतभेद नहीं है, और तिथि को लेकर भ्रम फैलाने वाली जानकारियों से बचना चाहिए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story