Deepawali 2024: 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावली, काशी के विद्वानों ने तिथि को लेकर दूर किया भ्रम
काशी विद्वत परिषद के सदस्य और बीएचयू के ज्योतिष विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार पांडेय के अनुसार, पश्चिम के कुछ पंचांगों और कैलेंडरों में तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा की गई है, जिसमें दीपावली एक नवंबर को बताई जा रही है। लेकिन यह गणना पूरी तरह से गलत है और ज्योतिष तथा धर्मशास्त्रों के अनुसार मान्य नहीं है।
काशी के सभी प्रमुख पंचांगों ने दीपावली की तिथि को लेकर एकमत होकर यह घोषित किया है कि पूरे देश में 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाई जाएगी। विद्वानों का कहना है कि इस विषय पर किसी प्रकार का मतभेद नहीं है, और तिथि को लेकर भ्रम फैलाने वाली जानकारियों से बचना चाहिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।