ज्ञानवापी के संपूर्ण परिसर के ASI सर्वे की मांग पर फैसला सुरक्षित
Updated: Mar 12, 2024, 15:42 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। ज्ञानवापी के संपूर्ण परिसर का सर्वे कराने को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन (द्रूतगामी न्यायालय) प्रशांत सिंह की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई। जिसमें हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी परिसर के आराजी नंबर – 9130 (लार्ड आदि विश्वेश्वर) के ASI सर्वे हो जाने की जानकारी दी। वहीं कोर्ट से आदि विश्वेश्वर के आराजी के रकबा नम्बर -9131 व 32 के पुरातात्विक सर्वेक्षण की मांग की गई।
हिंदू पक्ष ने कोर्ट को बताया कि इस आराजी में भगवान आदि विश्वेश्वर का बड़ा व काफी पुराना मंदिर और चहारदीवारी है। इसका भी ASI सर्वे हो जाना चाहिए, जिससे ज्ञानवापी की सच्चाई सामने आ जाए।
कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए अपना आदेश सुरक्षित कर लिया। इसके लिए अब अगली तारीख पर कोर्ट से आदेश आने की संभावना है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।