नमो घाट पर बबूल के पेड़ से लटकती मिली अधेड़ की लाश, हत्या की आशंका

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के नमो घाट पर मंगलवार की रात संदिग्ध हालात में अधेड़ व्यक्ति की पेड़ की डाल से फांसी के फंदे के सहारे लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि कुछ युवक नमो घाट घूमने आये तो उनकी निगाह लाल खां के रौजे से सटे चहारदीवारी के पास बबूल के पेड़ से रस्सी के सहारे करीब 60 वर्षीय व्यक्ति की लाश पर पड़ी। इसके बाद उन लोगों ने इसकी सूचना राजघाट पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी। मौके पर एसीपी कोतवाली प्रतीक कुमार, इस्पेक्टर आदमपुर अजित वर्मा फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। जांच के बाद शव को फंदे से उतारा गया। 

तलाशी में उसकी पैंट की जेब मे 900 सौ रुपये मिले। पास में एक थैला में चादर मिला। वह सफेद धारीदार शर्ट व आसमानी पैंट पहने था। उसका शव देख ऐसा प्रतीत हो रहा था की उसकी हत्या कर शव को लटका दिया गया हो। संदेह इसलिए कि वह घुटनां के बल लटकता मिला और जीभ भी बाहर नही निकली थी। उसकी शिनाख्त नही हो सकी है।
 

Share this story