थाना पर आने वाले फरियादियों ने न होने पाए दुर्व्यवहार, डीसीपी वरुणा जोन ने मण्डुवाडीह थाना का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश

manduadeeh thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने सोमवार को मण्डुवाडीह थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, बैरक, सीसीटीएनएस/ कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, भोजनालय, मालखाना, महिला/साइबर हेल्प डेस्क, थाना परिसर मे खड़े वाहनों व रजिस्टरों/अभिलेखों के रख-रखाव का जायज़ा लिया गया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी भरत उपाध्याय को थाना परिसर तथा बैरक की साफ-सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था को चेक करते हुए बैरक की साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही आगंतुकों के बैठने व पेय जल की समुचित व्यवस्था  रखने हेतु निर्देशित किया। 

manduadeeh thana

डीसीपी ने थाने के महत्वपूर्ण अभिलेखों/रजिस्टरों (जन शिकायत रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, साइबर हेल्प डेस्क रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर) आदि अभिलेखों को चेक करते हुए उनके रख-रखाव, उपयुक्त कवरिंग व बाइंडिंग तथा डाटा अद्यतन/नियमित डाटा फीडिंग करने के संबंध मे निर्देश दिये। 

manduadeeh thana

इसके अलावा उन्होंने आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्र की सम्मानित जनता, व्यापारी, समाजसेवी, सहयोगी एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर परिचर्चा हेतु पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित करने के लिए इंस्पेक्टर मण्डुवाडीह को निर्देशित किया ।

manduadeeh thana

डीसीपी ने थाना प्रभारी को लंबित विवेचनाओं को गुण-दोष के आधार पर समय से निस्तारित करने एवं  चोरी/लूट/छिनैती/नकबजनी/हत्या जैसी घटनाओं के नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने, सर्राफा दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने फरार/ वारंटी अभियुक्तों की जल्द गिरफ़्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। 

manduadeeh thana

मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला बीट पुलिसकर्मियों(मिशन शक्ति दीदी) को एण्टी-रोमियों चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम दैनिक आधार पर करने एवं महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों को पीड़ित महिलाओं के प्रति उनके व्यवहार व उनकी समस्याओं के समुचित समाधान एवं नियमित फीडबैक लेने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया कि थाना पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार हो एवं शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story