कैंट स्टेशन पर बन रहे रोपवे का डीसीपी ने किया निरीक्षण, यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर दिया निर्देश

Vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद के कैंट रेलवे स्टेशन (Cant railway station) पर बन रहे देश का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का कार्य तेजी से चल रहा है।वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर बन रहे रोपवे स्टेशन का निरीक्षण करने शुक्रवार को डीसीपी (DCP) यातायात विक्रांत वीर पहुंचे। रोपवे (rope way) बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों के साथ डीसीपी ने यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर वार्ता किया। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आ रही दिक्कतों को बताया। 

 Vns

 

 

 

रोपवे के अधिकारियों ने कैंट रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में आ रहे यात्रियों और पर्यटकों की संख्या को देखते हुए रूट डायवर्ट करने की बात रखी। इस पर डीसीपी विक्रांत वीर ने यात्रियों की सुरक्षा के हित में देखते हुए उच्चाधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के समक्ष रखने की बात कही। डीसीपी ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन के दोनो रास्ते के बीच से बाउंड्री वाल के बीच से अस्थाई रास्ते को निकाल रूट को डायवर्ट किया जाएगा। जिससे स्टेशन आने वाले यात्रियों को रोपवे वाले स्थान से पहले ही शहर में निकाल दिया जाएगा।
Vns
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story