त्योहारों के मद्देनजर डीसीपी ने आयोजित की पीस कमेटी की बैठक, शांति बनाए रखने की अपील
वाराणसी। आगामी त्योहारों व श्रीराम मंदिर के लोकार्पण के मद्देनजर रविवार को डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने समाज के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाना व क्षेत्र में शांति बनाए रखना रहा। डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने समाज के संभ्रांत लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय व काशी जोन के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।
डीसीपी काशी जोन ने कहा कि प्रभु राम हम सभी के आदर्श हैं। राम हमारे पूर्वज हैं। राम का दर्शन साकार और निराकार दोनों रूप में संभव है। राम शांति में विश्वास रखते हैं। इसलिए मकर संक्रांति, श्री राम मंदिर लोकार्पण, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज में शांति बनाने का प्रयास करें।
डीसीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के राग द्वेष या भ्रामक तथ्यों का प्रचार ना करें। सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार के अफवाहों में ना पड़ें। यातायात के नियमों का पालन करें। चाइनीज मांझे का प्रयोग कर रहे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। घाटों पर किसी भी प्रकार की पतंगबाजी ना करें।
डीसीपी ने आगे कहा कि त्योहारों पर नौकायन के लिए पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में नाविक अपने नाव में जीवन रक्षक उपकरण के साथ नौकायन करें।
देखें तस्वीरें -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।