त्योहारों के मद्देनजर डीसीपी ने आयोजित की पीस कमेटी की बैठक, शांति बनाए रखने की अपील 

piece meeting
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आगामी त्योहारों व श्रीराम मंदिर के लोकार्पण के मद्देनजर रविवार को डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने समाज के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाना व क्षेत्र में शांति बनाए रखना रहा। डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने समाज के संभ्रांत लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय व काशी जोन के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे। 

piece meeting

डीसीपी काशी जोन ने कहा कि प्रभु राम हम सभी के आदर्श हैं। राम हमारे पूर्वज हैं। राम का दर्शन साकार और निराकार दोनों रूप में संभव है। राम शांति में विश्वास रखते हैं। इसलिए मकर संक्रांति, श्री राम मंदिर लोकार्पण, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज में शांति बनाने का प्रयास करें। 

piece meeting

डीसीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के राग द्वेष या भ्रामक तथ्यों का प्रचार ना करें। सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार के अफवाहों में ना पड़ें। यातायात के नियमों का पालन करें। चाइनीज मांझे का प्रयोग कर रहे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। घाटों पर किसी भी प्रकार की पतंगबाजी ना करें। 

piece meeting

डीसीपी ने आगे कहा कि त्योहारों पर नौकायन के लिए पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में नाविक अपने नाव में जीवन रक्षक उपकरण के साथ नौकायन करें। 

देखें तस्वीरें -

piece meeting

piece meeting

piece meeting

piece meeting

piece meeting

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story