पुलिस लाइन मैदान में डीसीपी गोमती जोन ने कराई जवानों की परेड, मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने को लगवाई दौड़

parade in varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अपने तरीके से हर तैयारी में जुटा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने भी इसके लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में डीसीपी गोमती ज़ोन ने पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड कराया। परेड का निरीक्षण जवानों को मानसिक व शारिरिक रूप से स्वस्थ्य रहने हेतु दौड़ लगवाई गई।

parade in varanasi

तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाये रखने के लिए ड्रिल करायी गयी। साप्ताहिक परेड के दौरान डॉग स्कवायॅड टीम तथा पी0आर0वी0 112 वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

parade in varanasi

लोकसभा चुनावों की तैयारी हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा शस्त्रों तथा दंगा नियंत्रण उपकरणों की क्रियाशीलता को चेक किया गया तथा परेड के उपरान्त पुलिस लाइन में स्थित आवासीय परिसर, वर्दी स्टोर, बैरक, मेस, आर ओ प्लांट, स्टोर रूम, यातायात कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के उपरान्त अर्दली रूम में सम्बन्धित कर्मचारियों का ओ0आर0 लिया गया व विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त परेड के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त लाइन, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम व द्वितीय व अन्य संबंधित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

parade in varanasi
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story